"The question isn't who is going to let me,it's who is going to stop me."

Friday, November 17, 2006

उसकी आँखों मे नमी थी

उसकी आँखों मे नमी थी
उसकी खामोशी में दॅद का एहसास था
होठों पर कोई अनकही दासतान थी
दिल में गम का तूफान था
हर गुजरते पल के साथ
उसकी सांसे बोझल हो रही थी
एक पल ऎसा लगा जैसे
रूह भी उसकी रो रही थी
जाने कौन सा दॅद दिल में समाकर
वो निकला था मुLकुराने के लिए
खुद बाती बुझाकर जैसे निकला हो
अंधेरा मिटाने के लिए
बात कया है उससे पूछूँ
इतनी मुझमें हिEमत न थी
बात कया है वो बता दे
ऐसी उसकी फितरत न थी
उसकी खामोशी मुझे
उससे दूर कर रही थी
अब तो कदमों की आहट भी
शोर कर रही थी
जाने कया बात थी
वो खुद से लड़ रहा था
इतनी भीड़ में भी जैसे
तनहा ही चल रहा था
सUनाटे के कोहरे में
हम दोनों खो चुके थे
इतने करीब होकर भी
अजनबी हो चुके थे़

....contributed by V.S.

2 comments:

S.S. said...

Brilliant lines. Just touches your heart. Keep up the good work girl. Looking for more posts from you.

Anonymous said...

oye....you people are doing a really good job....hic!